सीजी भास्कर, 24 अगस्त |
जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़)।
जमीन के विवाद और पारिवारिक कलह ने एक बेटी को इतना निर्दयी बना दिया कि उसने अपने प्रेमी और दोस्त के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी।
आरोपी बेटी ने पहले पिता को शराब में चूहामार दवा पिलाई, फिर जंगल ले जाकर पत्थर से सिर कुचल दिया।
पहचान छुपाने के लिए शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। यह सनसनीखेज वारदात 2020 में हुई थी, लेकिन इसका राज़ अब जाकर 2025 में खुला है। पुलिस ने बेटी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
2020 में जंगल से मिली थी जली हुई लाश
8 नवंबर 2020 को बलौदा थाना क्षेत्र के छाता जंगल के पास नहर किनारे एक जला हुआ शव मिला था। शव की हालत ऐसी थी कि पहचान करना मुश्किल था।
जांच में पता चला कि मृतक बगडबरी गांव का रहने वाला भूखल रोहिदास है। उस समय पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला और मामला दब गया।
दूसरी हत्या ने खोला पहला राज़
जुलाई 2025 में चकरभाठा थाना क्षेत्र में साहिल पाटले नामक युवक की हत्या हुई। इस केस की जांच में पुलिस ने 24 जुलाई को आरोपी राजाबाबू खूंटे को पकड़ा। पूछताछ के दौरान पता चला कि राजाबाबू पहले भी एक हत्या में शामिल रहा है।
उसी ने कबूल किया कि 2020 में भूखल रोहिदास की हत्या उसने अपने साथी पुरुषोत्तम खूंटे और भूखल की बेटी रजनी उर्फ राजिम रोहिदास के साथ मिलकर की थी।
बेटी ने क्यों रची पिता की हत्या की साजिश?
पुलिस पूछताछ में रजनी ने बताया कि उसके पिता जमीन बंटवारे को लेकर उससे झगड़ा करते थे। इसके अलावा वे बेटी को बॉयफ्रेंड राजाबाबू के साथ रहने से रोकते थे। शराब बिक्री को लेकर भी घर में विवाद होता था।
इन सब बातों से नाराज होकर रजनी ने अपने प्रेमी और दोस्त के साथ मिलकर पिता को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
इस तरह दी गई थी खौफनाक मौत
8 नवंबर 2020 को तीनों आरोपी भूखल को बाइक से जंगल ले गए। वहां उसे शराब पिलाई गई, जिसमें पहले से ही चूहामार दवा मिली हुई थी।
जब जहर का असर हुआ तो पत्थर से उसका सिर कुचल दिया गया। इसके बाद पहचान छुपाने के लिए शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई।
पुलिस ने 4 साल बाद किया खुलासा
साहिल पाटले मर्डर केस की जांच ने भूखल रोहिदास की हत्या का सच उजागर कर दिया। पुलिस ने बेटी रजनी, प्रेमी राजाबाबू और उसके साथी पुरुषोत्तम को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है।