सीजी भास्कर, 24 अगस्त : आमतौर पर गाय बछड़े के जन्म के बाद ही दूध देती है, लेकिन कोरबा जिले के दीपका क्षेत्र में एक चमत्कारिक घटना सामने आई है। यहां एक गाय बिना बछड़ा दिए ही दूध देने लगी है। इस अनोखी घटना से लोग गाय को कामधेनु मान रहे हैं और उसकी पूजा-अर्चना करने के लिए जुट रहे हैं। (Miracle Cow Without Calf) रोजाना सुबह-शाम मिलाकर लगभग तीन लीटर दूध दे रही है, जिससे स्थानीय लोग आश्चर्यचकित हैं।
कोयला कारोबारी और पाली रोड दीपका निवासी धनंजय सिंह के पास यह गाय है। उन्हें मवेशी पालन का शौक है और उनके पास कुल दो गायें हैं। लगभग एक महीने पहले जब वे गाय के रहने की जगह की सफाई कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि वहां दूध गिरा हुआ है। इसके बाद जब उन्होंने गाय से दूध निकालने की कोशिश की, तो यह स्पष्ट हुआ कि गाय बिना बछड़ा दिए ही दूध दे रही है।
पशु चिकित्सक डॉ. एचके सोनी ने बताया कि यह स्थिति पूरी तरह से जैविक (biological) है और इसे हार्मोनल बदलाव का असर माना जा सकता है। डॉक्टर का कहना है कि कुछ दुर्लभ परिस्थितियों में गाय या अन्य मवेशियों में बिना बछड़ा दिए भी दूध बनने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। हालांकि, ग्रामीण इस घटना को ईश्वरीय चमत्कार मान रहे हैं और गाय को विशेष सम्मान दे रहे हैं।
ग्रामीण श्रद्धालु प्रतिदिन यहां पहुंचकर गाय की पूजा कर रहे हैं और इसे कामधेनु का स्वरूप मान रहे हैं। (Miracle Cow Without Calf) के कारण क्षेत्र में कौतूहल का माहौल बना हुआ है। यह खबर तेजी से पूरे इलाके में फैल रही है और लोग दूर-दूर से इस अद्भुत गाय को देखने आ रहे हैं।