सीजी भास्कर, 25 अगस्त |
रायपुर/बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ में सोमवार को दो अलग-अलग जगहों पर बोरी में मिले शवों ने हड़कंप मचा दिया। रायपुर के खमतराई इलाके में एक युवक की लाश बरामद हुई, जबकि बिलासपुर जिले में नदी किनारे महिला का शव बोरी से बरामद किया गया।
दोनों मामलों में पुलिस हत्या की आशंका जता रही है और जांच में जुटी हुई है।
रायपुर केस: इस्पात फैक्ट्री कर्मचारी की हत्या
रायपुर के उरला मेटल पार्क के पास सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने बोरी में एक युवक का शव देखा। सूचना मिलते ही खमतराई पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान रामा माड़ेक (उम्र 25-30 वर्ष) के रूप में हुई, जो उरला स्थित RR इस्पात फैक्ट्री में काम करता था।
प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। आशंका है कि पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई और बाद में शव को बोरी में डालकर फेंक दिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP, CSP और FSL की टीमें भी मौके पर पहुंचीं। पुलिस हत्या की वजह और आरोपियों की तलाश कर रही है।
बिलासपुर केस: नदी किनारे मिली महिला की लाश
वहीं, बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के शिवटिकरी गांव में रविवार दोपहर ग्रामीणों ने नदी किनारे बोरी से दुर्गंध आती देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरी खोली तो अंदर से 35-40 वर्षीय महिला का शव मिला।
महिला का शव पत्थरों और तार से बंधा हुआ था। पुलिस का मानना है कि हत्या करने के बाद सबूत छिपाने के लिए शव को नदी में फेंका गया। एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि शव लगभग 4 से 5 दिन पुराना है। महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
पुलिस की जांच जारी
दोनों मामलों में फोरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल इकट्ठा किए हैं। पुलिस का कहना है कि रायपुर केस में मृतक की पहचान हो चुकी है, लेकिन बिलासपुर में महिला की पहचान करना सबसे बड़ी चुनौती है। दोनों मामलों में हत्या की पुष्टि हो चुकी है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।