भिलाई में पुलिस ने पकड़ भेजा जेल
सीजी भास्कर, 25 अगस्त। भिलाई नगर पुलिस ने एक महिला को ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
आरोपी महिला ने व्हाट्सऐप और एसएमएस के जरिए एक व्यक्ति को झूठे केस में फंसाने, उसकी निजी बातें वायरल करने और आत्महत्या की धमकी देकर करीब 4 लाख 93 हजार रुपये वसूल लिए थे।

आरोपी दुर्गावती देवी सिंह उर्फ दुर्गा स्मृति नगर, भिलाई की रहने वाली है।
आपको बता दें कि प्रार्थी सेक्टर-9 भिलाई का रहने वाला है। उसने 24 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
उसके अनुसार आरोपी महिला ने 7 से 15 अगस्त के बीच उससे मोटी रकम वसूली है। महिला ने उसे और उसकी पत्नी के बीच की निजी बातचीत वायरल करने की धमकी दी। साथ ही झूठे केस में फंसाने और आत्महत्या करने की भी धमकी दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी को BNSS की धारा 35 (1) (b) (iv) के तहत नोटिस दिया गया। वह अपना पक्ष साबित नहीं कर पाई। पुलिस ने सबूत जुटाए। गवाहों के सामने पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
25 अगस्त को पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।