सीजी भास्कर, 26 अगस्त। 56 वर्षीय महिला मीनाक्षम्मा ने अपने 33 साल छोटे प्रेमी प्रदीप और उसके दोस्तों की मदद से अपने पति सुब्रमण्य (60 वर्ष) की हत्या कर दी। कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले से दिल दहला देने वाली हत्या का मामला सामने आया है। चिकमंगलूर (कर्नाटक)
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पति को रास्ते से हटाने की थी साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि मीनाक्षम्मा का अपने पति के रिश्तेदार प्रदीप से चार साल से प्रेम संबंध था।
जब सुब्रमण्य को इस रिश्ते की जानकारी हुई तो उसने कड़ा विरोध किया।
इसी वजह से मीनाक्षम्मा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने का खौफनाक प्लान बनाया।
कैसे हुआ कत्ल?
- 31 मई को प्रदीप अपने दोस्तों सिद्धेश और विश्वास के साथ सुब्रमण्य की दुकान पहुंचा।
- चारों उसे कार में बैठाकर साकरेपटना के पास एक सुनसान जगह ले गए।
- वहां सभी ने शराब पी और नशे की हालत में प्रदीप ने धारदार हथियार से सुब्रमण्य का गला काट दिया।
- हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई, लेकिन वह पूरी तरह नहीं जला।
- आरोपियों ने शव को वहीं छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने ऐसे खोला राज
शुरुआत में मीनाक्षम्मा ने खुद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति लापता है। वह लोगों के सामने फूट-फूटकर रोई भी, जिससे किसी को शक न हो।
लेकिन जांच के दौरान पुलिस ने सुब्रमण्य का आधा जला शव बरामद किया और सीसीटीवी फुटेज में उसे आखिरी बार प्रदीप व उसके दोस्तों के साथ देखा।
पूछताछ में तीनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद तकनीकी जांच में यह भी सामने आया कि मीनाक्षम्मा लगातार प्रदीप के इस्तेमाल वाले नंबर पर कॉल और मैसेज करती थी। इससे उसकी साजिश बेनकाब हो गई।
पारिवारिक स्थिति
परिवार और समाज की नजरों में खुद को बचाने के लिए मीनाक्षम्मा ने कई बार पुलिस को गुमराह किया, लेकिन आखिरकार सच सामने आ ही गया।
सुब्रमण्य पेशे से दर्जी थे। उनकी और मीनाक्षम्मा की दो बेटियां और नाती-पोते हैं।
फिलहाल चारों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और मामले की आगे की जांच जारी है।