तिरुवल्लूर (तमिलनाडु)। तिरुवल्लूर जिले में एक साल की बच्ची के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। घर में खेलते-खेलते उसने एक कीड़ा निगल लिया, जो उसके गले में फंस गया। दम घुटने के कारण बच्ची की मौत हो गई।
यह घटना सुनकर परिजन और स्थानीय लोग गहरे सदमे में हैं।
खेलते समय हुआ हादसा
घटना थमराईपक्कम शक्ति नगर, पेरियापल्यम (तिरुवल्लूर) की है। यहां मजदूर कार्तिक अपनी पत्नी और परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं। सोमवार सुबह उनकी बेटी गुगाश्री (उम्र 1 साल) घर में जमीन पर खेल रही थी।
इसी दौरान पास से रेंगता हुआ कीड़ा उसके सामने आया। मासूम बच्ची ने खेल-खेल में उसे उठाकर मुंह में डाल लिया।
दम घुटने से बिगड़ी हालत
कीड़ा गले में फंसने के बाद बच्ची को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। घबराए परिजन उसे तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर उसे तिरुवल्लूर सरकारी अस्पताल रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
पोस्टमॉर्टम में खुला राज
शुरुआत में माता-पिता और डॉक्टरों को लगा कि बच्ची की मौत किसी खाने के टुकड़े के गले में फंसने से हुई है। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि बच्ची की श्वासनली में कीड़ा फंसा हुआ था। यही दम घुटने और मौत की असली वजह बनी।
मातम में डूबा परिवार
गुगाश्री की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन बिलखते रहे और पूरे गांव में गम का माहौल है। इस दर्दनाक घटना से लोग हतप्रभ हैं और हर कोई परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहा है।