सीजी भास्कर, 27 अगस्त : छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा (SPS) के सात अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में पदोन्नति मिली है। (Chhattisgarh IPS Promotion) गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने 27 अगस्त को अधिसूचना जारी की। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 26 अगस्त को चयन सूची 2024 को मंजूरी दी थी। गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार, इन अधिकारियों को छत्तीसगढ़ कैडर के सात रिक्त पदों पर नियुक्त किया गया है। (Chhattisgarh IPS Promotion) यह सूची 6 अगस्त को चयन समिति की बैठक में तैयार की गई थी। यह पदोन्नति न केवल इन अधिकारियों के लिए गौरवपूर्ण है बल्कि छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के लिए भी उपलब्धि है। (Chhattisgarh IPS Promotion) अब ये अधिकारी राज्य में उच्च दायित्वों के साथ सेवा देंगे और कानून-व्यवस्था को और मजबूत करेंगे।
आईपीएस में पदोन्नत अधिकारी
पंकज चंद्रा (जन्म : 21 जून 1972)
भावना पांडेय (जन्म : 11 नवम्बर 1974)
विमल कुमार बाईस (जन्म : 1 जुलाई 1968)
हरीश राठौर (जन्म : 6 जुलाई 1971)
वेदव्रत सिरमौर (जन्म : 22 फरवरी 1972)
राजश्री मिश्रा (जन्म : 19 जून 1970)
श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा (जन्म : 8 जुलाई 1977)
