सीजी भास्कर, 29 अगस्त |
रायपुर।
राजधानी रायपुर का कोटा रेलवे क्रॉसिंग फाटक जल्द ही बंद किया जा सकता है। इस फैसले से सबसे ज्यादा परेशानी उन 10 से 12 हजार यात्रियों, छात्रों और व्यापारियों को होगी जो रोजाना इस मार्ग का इस्तेमाल करते हैं।
लोगों की मांग है कि जब तक वैकल्पिक रास्ता उपलब्ध नहीं कराया जाता, तब तक फाटक बंद न किया जाए।
रेलवे प्रशासन का बयान
रायपुर रेल मंडल के DRM दयानंद ने बताया कि अभी फाटक बंद करने की कोई निश्चित तारीख तय नहीं की गई है। फिलहाल तकनीकी सर्वे कराया जा रहा है। अगले 10-15 दिनों में रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विकल्प के तौर पर रोड ओवर ब्रिज (ROB) या रोड अंडर ब्रिज (RUB) बनाने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि,दोनों ओर घर बने होने के कारण RUB बनाना चुनौतीपूर्ण है।
छात्रों को होगी सबसे ज्यादा दिक्कत
इस फाटक का इस्तेमाल रोजाना NIT रायपुर, साइंस कॉलेज, आयुर्वेद कॉलेज और पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र करते हैं।
क्रॉसिंग बंद होने पर उन्हें लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा, जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ जाएंगे।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इससे उनकी आपूर्ति और ग्राहकों तक पहुंच भी प्रभावित होगी।
ऐतिहासिक संघर्ष से जुड़ा रास्ता
स्थानीय लोगों के अनुसार, जीई रोड से कोटा को जोड़ने वाली यह सड़क 1990 के दशक में लंबे संघर्ष के बाद बनी थी।
पूर्व पार्षद स्व. किशोर साहू ने इसके लिए आंदोलन तक किया था।
पैदल और दोपहिया वाहनों के लिए विकल्प
DRM दयानंद ने कहा कि तकनीकी सर्वे के बाद यह भी देखा जाएगा कि पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहनों के लिए कोई छोटा रास्ता खोला जा सकता है या नहीं।
रेलवे की बड़ी योजना
रेलवे ने 2027 तक देशभर के शहरों में लगभग सभी क्रॉसिंग बंद करने का लक्ष्य रखा है। कोटा फाटक का प्रस्तावित बंद होना उसी योजना का हिस्सा है।