सीजी भास्कर, 30 अगस्त : बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। अबूझमाड़ के दुर्गम जंगल और पहाड़ों में माओवादियों के साथ हुई (Maoist Encounter Weapons Seized) मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने लाइट मशीनगन (एलएमजी), एके-47 (त्रिची), इंसास राइफल, सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), स्टेन गन, मोर्टार, बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल), पिस्टल, कट्टा और 12 बोर बंदूक समेत 300 से अधिक हथियार और विस्फोटक बरामद किए।
सूत्रों के अनुसार, कोहकामेटा थाना क्षेत्र के घने जंगलों में यह मुठभेड़ तब हुई जब माओवादी पुलिस बलों को निशाना बनाने और हथियार लूटने की मंशा से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला और (Maoist Encounter Weapons Seized) में कई माओवादी घायल होकर जंगल में भाग निकले।
सर्चिंग अभियान के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में हथियार, बम, डेटोनेटर और माओवादियों का दैनिक उपयोग का सामान मिला। अधिकारियों का कहना है कि बरामद हथियारों में आधुनिक रायफल के साथ-साथ बड़ी संख्या में देसी बंदूकें और विस्फोटक भी शामिल हैं। इससे अंदेशा है कि माओवादी आने वाले दिनों में किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे थे, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया।
आईजीपी सुंदरराज पी. ने बताया कि 24 अगस्त से डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड), एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और आइटीबीपी (इंडियन तिब्बतन बार्डर पुलिस) की संयुक्त टीम ने लगातार बारिश और कठिन इलाकों के बावजूद कसोड़, कुमुराडी, माड़ोड़ा, खोड़पार और गट्टाकाल में सघन तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान माओवादियों का छिपाया गया हथियारों का बड़ा जखीरा सुरक्षाबलों के हाथ लगा।
क्या-क्या हथियार मिले
बरामदगी में एक एलएमजी मय मैग्जीन, एक मोर्टार, एक असॉल्ट राइफल, एक एसएलआर, एक इंसास रायफल मय मैग्जीन, एक स्टेन गन मय मैग्जीन, दो 9 मिमी पिस्टल, दो देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस (315 बोर), आठ बीजीएल लांचर, चार 303 रायफल, चार 12 बोर बंदूक, आठ 12 बोर बैरल, 49 भरमार बंदूक, 23 बड़े बीजीएल सेल, 63 मध्यम बीजीएल सेल, 14 छोटे बीजीएल, आठ देसी हैंड ग्रेनेड, एक विदेशी हैंड ग्रेनेड, आठ तीर बम, दो बंडल कार्डेक्स वायर, 141 बंडल सेफ्टी फ्यूज समेत डेटोनेटर और अन्य सामग्री शामिल है। सुरक्षाबलों का मानना है कि इस ऑपरेशन ने माओवादियों के हथियारों के नेटवर्क को गहरा नुकसान पहुँचाया है और क्षेत्र में उनकी बड़ी साजिशों को नाकाम कर दिया है।