सीजी भास्कर, 30 अगस्त : जिले में तेज रफ्तार के कहर से हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। (Road Accident in Balod) डौंडीलोहारा-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर शुक्रवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता और उसकी सात वर्षीय बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, कोंडेकसा निवासी सुरेश नेताम अपनी मासूम बेटी के साथ निजी कार्य से बाइक पर सवार होकर देवरी की ओर जा रहे थे। दोपहर लगभग तीन बजे जैसे ही वह डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के संजारी चौकी अंतर्गत अछोली गांव के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर दूर तक खून फैल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दृश्य बेहद हृदयविदारक था।
हादसे में सुरेश नेताम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडीलोहारा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया (Road Accident in Balod)। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों ने हादसों को रोकने के लिए इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और पुलिस गश्त की मांग उठाई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है। सड़क दुर्घटनाओं की लगातार बढ़ती घटनाओं ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी (Road Accident in Balod)।