सीजी भास्कर, 30 अगस्त |
रायपुर/बिलासपुर।
त्योहारों के मौसम में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। 21 सितंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच देशभर में कुल 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों के जरिए 2024 अतिरिक्त फेरों (ट्रिप्स) का संचालन होगा।
छत्तीसगढ़ से 4 स्पेशल ट्रेनें
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने बताया कि इस बार बिलासपुर और रायपुर ज़ोन से कुल 4 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें त्योहारी भीड़ को देखते हुए 30 फेरे लगाएँगी। रेलवे का कहना है कि भीड़ की स्थिति को देखते हुए आगे ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है।
एडवांस बुकिंग की अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा की परेशानी से बचने के लिए एडवांस बुकिंग कराएँ। समय सारणी, रूट और ठहराव से जुड़ी पूरी जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और नज़दीकी रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है।
देशभर में ऐसे चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें
- दक्षिण मध्य रेलवे: 48 ट्रेनें, 684 ट्रिप्स (हैदराबाद, सिकंदराबाद, विजयवाड़ा से)
- पूर्व मध्य रेलवे (बिहार): 14 ट्रेनें, 588 ट्रिप्स (पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर से)
- पूर्व रेलवे (कोलकाता): 24 ट्रेनें, 198 ट्रिप्स (हावड़ा, सियालदह, कोलकाता से)
- पश्चिम रेलवे (मुंबई): 24 ट्रेनें, 204 ट्रिप्स (मुंबई, सूरत, वडोदरा से)
- दक्षिण रेलवे (चेन्नै): 10 ट्रेनें, 66 ट्रिप्स (चेन्नै, कोयंबटूर, मदुरै से)
- अन्य ज़ोन: भुवनेश्वर, पुरी, सम्बलपुर, रांची, टाटानगर, प्रयागराज और कानपुर से भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएँगी।
यात्रियों को मिलेगा फायदा
त्योहारों पर बिहार, झारखंड और पूर्वी भारत जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है। इस बार स्पेशल ट्रेनों के जरिए न केवल अतिरिक्त सीटों की सुविधा मिलेगी, बल्कि लंबी वेटिंग लिस्ट से भी राहत मिलेगी।