सीजी भास्कर, 30 अगस्त |
बिलासपुर।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत आज शनिवार को बिलासपुर पहुंचेंगे।
अपने दौरे के दौरान वह सिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और ‘लोकहितकारी काशीनाथ स्मारिका’ का विमोचन करेंगे।
स्मारिका में काशीनाथ गोरे का जीवन व योगदान
आयोजन समिति ने बताया कि इस स्मारिका में स्वर्गीय काशीनाथ गोरे के सामाजिक योगदान, पारिवारिक जीवन और राष्ट्रसेवा से जुड़े प्रसंगों को समाहित किया गया है।
काशीनाथ गोरे ने अपना पूरा जीवन समाज और राष्ट्र की सेवा को समर्पित किया था। उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत माना जाता है।
कार्यक्रम में दिग्गजों की मौजूदगी
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जबकि संघ के मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय संघचालक डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना विशेष अतिथि होंगे।
कार्यक्रम में सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक जगत की हस्तियों के अलावा भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे।
पहली बार बिलासपुर में ठहरेंगे रातभर
मोहन भागवत का यह दौरा खास इसलिए भी है क्योंकि वह पहली बार बिलासपुर में रातभर ठहरेंगे। रविवार सुबह वह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से आगे रवाना होंगे।
इससे पहले वह लोकसभा चुनाव से पहले भी बिलासपुर आए थे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी।
चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
भागवत की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए हैं। उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। शुक्रवार को एसपीजी और पुलिस ने सुरक्षा का रिहर्सल किया।
एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि शहर में करीब 300 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ सीआरपीएफ और अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है।
सुरक्षा के मद्देनज़र सिम्स ऑडिटोरियम परिसर सील कर दिया गया है और रेलवे स्टेशन पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।
वहीं, मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए सिम्स प्रबंधन ने अस्पताल के दोनों मुख्य गेट खोल दिए हैं और विशेष व्यवस्था की है।