सीजी भास्कर, 30 अगस्त : मध्य प्रदेश के भिंड में जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से अभद्र व्यवहार (BJP MLA Misconduct) करने के मामले में भाजपा संगठन ने शुक्रवार को विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को तलब किया, लेकिन कुशवाह के तेवर अब भी नरम नहीं हुए। कुशवाह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद और प्रदेश प्रभारी डा. महेंद्र सिंह से भेंट की। तीनों नेताओं ने विधायक से घटना का पूरा ब्योरा लिया और कड़ी फटकार भी लगाई। मगर इस दौरान कुशवाह ने पार्टी संगठन के सामने किसी तरह का खेद व्यक्त नहीं किया। भाजपा संगठन ने विधायक के व्यवहार को गंभीर माना और चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह का आचरण (BJP MLA Misconduct) किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होगा।
प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल ने दो टूक कहा कि अनुशासनहीनता पर सख्त नकेल कसी जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासन सर्वोपरि है और यही भाजपा की पहचान है। इधर भोपाल पहुंचे कुशवाह से जब मीडिया ने उनके व्यवहार पर सवाल किए तो वे टालमटोल करते नजर आए और बोले कि “जो भी है, सब ऊपरवाले की मर्जी है।”
आइएएस एसोसिएशन ने जताया विरोध
पूरे घटनाक्रम को लेकर विधायक कुशवाह के खिलाफ जल्द ही एक और आपराधिक केस दर्ज हो सकता है। मप्र आइएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव से मुलाकात कर विरोध जताया और अधिकारियों को संरक्षण देने के साथ-साथ घटना में एफआईआर दर्ज करने की मांग की। एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु श्रीवास्तव ने कहा कि उम्मीद है कि इस मामले (BJP MLA Misconduct) में शीघ्र और ठोस कार्रवाई होगी।
विधायक ने कलेक्टर को मारने के लिए उठाया था हाथ
भिंड से भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने बुधवार को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर हाथ उठाने की कोशिश की थी। इतना ही नहीं, उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया। बताया गया कि विधायक खाद संकट को लेकर समर्थकों संग कलेक्टर बंगले का घेराव करने पहुंचे थे। वे कलेक्टर से बाहर आकर बात करने की मांग कर रहे थे, लेकिन जब कलेक्टर ने उनकी बात सुनने से इंकार कर दिया तो कुशवाह भड़क गए और मामला बेकाबू हो गया।