पुणे।
प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी बुधवार (27 अगस्त) को पुणे में आयोजित श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुईं।
इस मौके पर उन्होंने धार्मिक आयोजनों में DJ मुक्त पंडाल बनाने की अपील की।
DJ मुक्त पंडाल की वकालत
जया किशोरी ने कहा,
"शुरुआत में तो डीजे पर भगवान के भजन चलते हैं, लेकिन बाद में मूर्ति के सामने भी बाकी तरह के गाने बजने लगते हैं।
यह देखकर मुझे बहुत अजीब लगता है। इसलिए मैं चाहती हूँ कि पंडाल DJ मुक्त हों, ताकि केवल भक्ति का माहौल बना रहे।"
पुणे में शामिल होना सौभाग्य बताया
उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने पर खुशी जताई और कहा,
"यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस पवित्र अवसर का हिस्सा बनने का मौका मिला। भले मैं अपने घर पर नहीं हूँ, लेकिन यहां पूजा करके ऐसा लग रहा है जैसे घर की पूजा यहीं पूरी हो गई।"
गणेशोत्सव का महत्व
जया किशोरी ने कहा कि हर साल बप्पा के घर आने का उत्साह अद्भुत होता है।
"जैसे बचपन में हम साल में एक बार नानी के घर जाते थे, वैसे ही लगता है कि बप्पा साल में एक बार घर आते हैं और हमारे जीवन से विघ्न दूर कर मंगलमय वातावरण देते हैं। 10 दिन पूरे होते ही मन में अगली बार के इंतजार की भावना जग जाती है।"
भक्ति के साथ देशभक्ति का अनुभव
जया किशोरी ने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे गणेशोत्सव में जरूर शामिल हों।
उन्होंने कहा कि यहां भक्ति के साथ देशभक्ति की भावना भी अनुभव होती है, और यह युवाओं के लिए जानना बेहद जरूरी है।
भारतीय सेना पर गर्व
भारतीय सेना की बहादुरी का ज़िक्र करते हुए जया किशोरी बोलीं,
“सेना हर परिस्थिति में देश के लिए खड़ी रहती है। उनकी जीत से गर्व महसूस होता है। कई बार हम सोते रहते हैं और सुबह पता चलता है कि मिसाइल आई थी, लेकिन सेना ने उसे नाकाम कर दिया और किसी को भनक तक नहीं लगी।”