सीजी भास्कर, 30 अगस्त। अपने घर में ताला लगा रिश्तेदार के घर शादी में धमतरी गए मेश्राम परिवार के मकान का ताला तोड़ कैश चोरी करने वाला आरोपी तीन महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
आरोपी लगातार पुलिस से छिपता रहा लेकिन जामुल पुलिस की सक्रियता से आज उसे टीम ने धरदबोचा है।
जामुल पुलिस ने बताया कि 5 मई को लखन लाल मेश्राम ने थाना जामुल पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया था। वह अपने रिश्तेदार के घर शादी कार्यक्रम में सम्मिलित होने धमतरी गया था।
वापस आया तो घर का ताला टुटा हुआ था अंदर जाकर देखने पर आलमारी में रखे नगदी 45 हजार रूपये को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया है।
जामुल पुलिस ने मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही हिमांशु ठाकुर उर्फ राधे ठाकुर उर्फ हिमांचल उर्फ पांचल को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी की मशरूका नगदी रकम को बरामद कराया गया। आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में केन्द्रीय जेल भेजा गया।