सीजी भास्कर, 2 सितंबर। राजधानी रायपुर में कल 03 सितम्बर बुधवार को तीजा मिलन समारोह (Teej Milan Samaroh Celebration) का भव्य आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा द्वारा किया जा रहा है। यह आयोजन दोपहर 12 बजे से बी-5/10, शंकर नगर, रायपुर में प्रारंभ होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक किरण सिंह देव सहित अनेक मंत्रीगण एवं जनप्रतिनिधि(Teej Milan Samaroh Celebration) मौजूद रहेंगे।
आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और राजधानी में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
समारोह में प्रदेश सरकार के मंत्रीगण भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इनमें आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री राम विचार नेताम, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल, वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, लोक स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी,
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, पर्यटन एवं राजस्व मंत्री राजेश अग्रवाल शामिल होंगे।
इनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ेगी तथा प्रदेशभर से आने वाले प्रतिनिधियों का उत्साह दोगुना होगा।
तीजा मिलन समारोह (Teej Milan Samaroh Celebration) में प्रदेश की संस्कृति और परंपरा के रंगों का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।
आयोजन समिति ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस पर्व की गरिमा और महत्व(Teej Milan Samaroh Celebration) को बढ़ाएं।
रायपुर में होने वाला यह तीजा मिलन समारोह (Teej Milan Samaroh Celebration) सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करेगा।