रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक स्थित Babylon Tower में मंगलवार शाम अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटें दूर से साफ दिखाई दे रही थीं। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मिली जानकारी के अनुसार, आग लगते ही टावर की लिफ्ट बंद हो गई, जिसकी वजह से करीब 35 लोग अंदर फंस गए। दमकल विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत-बचाव का काम जारी है। फिलहाल किसी तरह की जान-माल की बड़ी हानि की खबर सामने नहीं आई है।
गौरतलब है कि शहर के पॉश इलाके वीआईपी चौक में स्थित Babylon Tower में कई कॉर्पोरेट ऑफिस हैं, जहां रोजाना सैकड़ों कर्मचारी काम करने आते हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।