सीजी भास्कर, 04 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के शिवराजपुर थाना क्षेत्र में एक दलित युवक को अपनी मेहनत की कमाई मांगना महंगा पड़ गया। पीड़ित सुधीर कुमार आटा चक्की चलाता है।
उसने बकाया पिसाई शुल्क की रकम दो भाइयों से मांगी, जिस पर वे भड़क गए और लोहे की रॉड से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
पैसे की मांग पर भड़के आरोपी
जानकारी के मुताबिक, सुधीर ने मनोज सिंह और मोहित सिंह चंदेल से लगभग 6 हजार रुपए आटा पिसाई का उधार मांगा।
आरोप है कि रकम लौटाने के बजाय दोनों ने जातिसूचक गालियां दीं और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपियों ने पास पड़ी लोहे की रॉड उठाकर सुधीर को लहूलुहान कर दिया।
पीड़ित का आरोप – पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
गंभीर चोटों से घायल हुए सुधीर ने तुरंत पुलिस से मदद मांगी। उसने चौकी इंचार्ज को लिखित शिकायत दी, लेकिन उसका कहना है कि अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी पक्ष के दबाव में काम कर रही है और जानबूझकर मुकदमा दर्ज नहीं कर रही।
जान से मारने की धमकी
पीड़ित का कहना है कि आरोपी लगातार धमकियां दे रहे हैं और दबंग परिवार होने के कारण खुलेआम घूम रहे हैं।
सुधीर ने आशंका जताई है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उसकी जान को गंभीर खतरा हो सकता है।
उसने बताया कि शिकायत दर्ज कराने के बाद कई लोगों ने उस पर समझौते का दबाव भी बनाया है।
पुलिस का बयान
इस मामले में शिवराजपुर थाना प्रभारी वरुण शर्मा का कहना है कि पीड़ित का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है और जांच जारी है।
