नई दिल्ली। एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 9 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को दुबई में यूएई के खिलाफ खेलेगी।
टीम इंडिया दुबई पहुंच चुकी है और 5 सितंबर से खिलाड़ियों का पहला प्रैक्टिस सेशन आईसीसी अकादमी में होगा। इस बीच, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने नए अवतार को लेकर सुर्खियों में हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर किया नया लुक
हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसमें उनका हेयरस्टाइल पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है। उन्होंने इस बार बालों में सैंडी ब्लॉन्ड कलर कराया है, जिससे उनका लुक पहले से काफी अलग दिख रहा है। कई फैंस ने फोटो देखकर कमेंट किया कि पांड्या को पहचानना मुश्किल हो रहा है।
टीम इंडिया के लिए अहम रहेंगे हार्दिक
लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हार्दिक पांड्या से एशिया कप में बड़ी उम्मीदें हैं। बल्लेबाजी में वह फिनिशर की भूमिका निभाएंगे, वहीं गेंदबाजी में उनके चार ओवर टीम के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं।
रिकॉर्ड के करीब हैं पांड्या
एशिया कप 2025 हार्दिक पांड्या के लिए खास इसलिए भी रहेगा क्योंकि वह टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्कों के आंकड़े से सिर्फ पांच सिक्स दूर हैं।
अगर वह यह मुकाम हासिल कर लेते हैं तो भारतीय टीम के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव यह कारनामा कर चुके हैं।