Gorakhpur Murder Case: गोरखपुर में बुधवार को हुई एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को हिला दिया। 35 वर्षीय ममता चौहान की हत्या उसके ही पति ने कर दी। वारदात उस समय हुई जब ममता फोटो खिंचवाकर दुकान से बाहर निकल रही थीं। घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने आरोपी पति विश्वकर्मा चौहान को गिरफ्तार कर लिया।
लेकिन असली मोड़ तब आया, जब उनकी 13 साल की बेटी ने पिता के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। बच्ची ने पुलिस को बताया कि घर में कलह की सबसे बड़ी वजह उसके पिता के कई अवैध रिश्ते थे। बेटी के मुताबिक,
“पापा की कई गर्लफ्रेंड्स हैं और इसी वजह से मम्मी परेशान रहती थीं।”
तलाक का केस और बढ़ता तनाव
शाहपुर इलाके में रहने वाले इस दंपत्ति की शादी को लगभग 15 साल हो चुके थे। शुरुआत में सब सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे रिश्तों में दरार आ गई।
14 महीने पहले ममता अपनी बेटी को लेकर अलग किराए के मकान में रहने लगीं और एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने लगीं। इसी दौरान परिवार अदालत में तलाक का केस भी चल रहा था।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पति तलाक चाहता था, लेकिन ममता उसके खिलाफ भरण-पोषण का दावा कर रही थीं। विश्वकर्मा ने पूछताछ में यह भी कहा कि उसने जमीन बेचकर पिस्टल खरीदी थी और पत्नी की “डिमांड” से तंग आ चुका था।
बेटी का आरोप और पुरानी दुश्मनी
बेटी ने अपने बयान में बताया कि पिता अक्सर मां को परेशान करते थे। वहीं, आरोपी ने पुलिस को बताया कि छह महीने पहले फैमिली कोर्ट में ममता ने किसी युवक से उसकी पिटाई करवाई थी। तभी से वह और ज्यादा नाराज़ था और शक करने लगा कि ममता का किसी और से संबंध है।
आरोपी जेल भेजा गया
हत्या के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया। फिलहाल, मामले की आगे की जांच जारी है।
गोरखपुर की यह वारदात एक बार फिर रिश्तों में टूटन और अविश्वास की उस दर्दनाक तस्वीर को सामने लाती है, जहां अंत में मासूम बच्ची को ही अपने पिता के खिलाफ खड़ा होना पड़ा।