सीजी भास्कर, 05 सितम्बर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।
जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ पूर्वी बस्तर डिवीजन के नक्सलियों के साथ अबूझमाड़ के घने जंगलों में हुई है।
सुरक्षा बलों की ओर से दंतेवाड़ा और नारायणपुर की डीआरजी (DRG) टीम संयुक्त अभियान पर निकली थी।
इसी दौरान मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद जवानों ने पूरे इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।
इस मुठभेड़ की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने की है।
फिलहाल किसी प्रकार के हताहत या बरामदगी की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।