सीजी भास्कर, 5 सितंबर। गणेशोत्सव के बीच मुंबई से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को व्हाट्सऐप पर धमकी भरा संदेश मिला है। इसमें दावा किया गया है कि 14 आतंकी(Lashkar-e-Jihadi Threat) शहर में घुस चुके हैं और उनके पास 400 किलोग्राम RDX है, जिसे 34 वाहनों में रखा गया है। संदेश में साफ चेतावनी दी गई है – “देश दहल जाएगा।”
पुलिस और एजेंसियां अलर्ट
जैसे ही संदेश मिला, मुंबई पुलिस अलर्ट(Lashkar-e-Jihadi Threat) हो गई। मामला क्राइम ब्रांच के पास भेजा गया। एटीएस और इंटेलिजेंस एजेंसियां भी जांच में जुट गईं। शहर में प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। भीड़भाड़ वाले इलाकों और गणेश विसर्जन स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
मैसेज में क्या लिखा था?
अधिकारी के मुताबिक, संदेश भेजने वाले ने खुद को ‘लश्कर-ए-जिहादी’ संगठन से जुड़ा बताया। उसने दावा किया कि आतंकी गणेश उत्सव के अंतिम दिन (अनंत चतुर्दशी) पर बड़ी साजिश रच सकते हैं।
सुरक्षा एजेंसियों की टेंशन
गणेशोत्सव का आखिरी दिन होने के कारण लाखों लोग विसर्जन में शामिल होंगे। ऐसे में इस धमकी(Lashkar-e-Jihadi Threat) ने एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है। पुलिस अब संदेश भेजने वाले की लोकेशन और पहचान का पता लगा रही है।
