सीजी भास्कर, 06 सितंबर। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े (Chhattisgarh Minister Lakshmi Rajwade Threat Case) को झूठे मामले में फंसाने और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
घटना सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां पुलिस ने आरोपी रविन्द्र यादव के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
ग्राम कसकेला में अटल चौक पर हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, शिकायत ग्राम कसकेला निवासी रवि यादव ने भटगांव थाने में दर्ज कराई।
उसने बताया कि 21 अगस्त की शाम अटल चौक के पास गांव के ही रविन्द्र यादव ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके पति ठाकुर राजवाड़े को अमर्यादित टिप्पणी करते हुए धमकी दी।
आरोपी ने कथित रूप से कहा कि उन्हें 40-50 करोड़ रुपये के घोटाले में फंसा देगा और जान से भी मार देगा।
पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
मामले की पुष्टि करते हुए भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी ने बताया कि आरोपी रविन्द्र यादव को हिरासत में लिया गया और उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। (Chhattisgarh Minister Lakshmi Rajwade Threat Case) को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।
एकमात्र महिला मंत्री, पहली बार विधायक
गौरतलब है कि लक्ष्मी राजवाड़े वर्तमान भाजपा सरकार की एकमात्र महिला मंत्री हैं। उनके पास महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी है।
2023 विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पारसनाथ राजवाड़े को हराकर पहली बार जीत दर्ज की थी। दिलचस्प बात यह है कि पहली बार विधायक (MLA) बनने के बाद ही उन्हें कैबिनेट में जगह मिल गई और वह सबसे कम उम्र की मंत्री भी हैं।
धमकी से राजनीतिक हलकों में हलचल
इस घटना के सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। समर्थक इसे मंत्री को बदनाम करने की साजिश बता रहे हैं, वहीं विरोधी इसे गंभीर सुरक्षा चूक मान रहे हैं। (Chhattisgarh Minister Lakshmi Rajwade Threat Case) आने वाले दिनों में प्रदेश की राजनीति में बहस का बड़ा मुद्दा बन सकता है।