Ganesh Visarjan Tragedy in Korba: गणेश विसर्जन की खुशियां मातम में बदलीं
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में Ganesh Visarjan Tragedy in Korba के दौरान बड़ा हादसा हो गया। तालाब में नहाने गए पुलिसकर्मियों के तीन नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत हो गई। हादसा सिविल लाइन थाना रामपुर क्षेत्र के रिसदी तालाब में हुआ।
शाम 5:30 बजे हुई दर्दनाक घटना
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 5:30 बजे पुलिस लाइन में रहने वाले तीनों बच्चे तालाब नहाने के लिए पहुंचे थे।
मृतकों में राजेश्वर ठाकुर का पुत्र युवराज सिंह ठाकुर (9 वर्ष), हवलदार जोलसा लकड़ा का पुत्र आकाश लकड़ा (13 वर्ष) और स्वर्गीय अयोध्या जगत का पुत्र प्रिंस जगत (12 वर्ष) शामिल हैं।
(Ganesh Visarjan Tragedy in Korba) के दौरान बच्चे भीड़ से अलग दूसरी ओर चले गए और गहरे पानी में चले गए।
प्रतिमा विसर्जन के बीच हुआ हादसा
तालाब पर गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए कई समितियां पहुंची थीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चे पहले विसर्जन देख रहे थे और बाद में नहाने लगे। इस दौरान तीनों गहरे पानी में डूब गए। लोगों ने उन्हें निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
स्थानीय लोग और समिति के सदस्य बच्चों को निकालकर तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। (Ganesh Visarjan Tragedy in Korba) की खबर मिलते ही पुलिस कॉलोनी और परिवारों में मातम छा गया।
पुलिस अधीक्षक पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि बच्चे नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए थे। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं, सुरक्षा पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि रिसदी तालाब गहराई के लिए कुख्यात है। यहां पहले भी डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं, बावजूद इसके कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई। (Ganesh Visarjan Tragedy in Korba) ने एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है।
पुलिस परिवारों में मातम
मृतक बच्चों में युवराज सिंह और प्रिंस जगत आरक्षकों के पुत्र थे, जबकि आकाश लकड़ा हवलदार का पुत्र था। तीनों परिवार पुलिस लाइन में रहते हैं। प्रिंस जगत के पिता का पहले ही निधन हो चुका था और उसकी मां सीमा जगत आरक्षक के पद पर कार्यरत हैं।