सीजी भास्कर, 6 सितंबर। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने पति को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने उसे समोसा नहीं खिलाया था। इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया (Domestic Violence Over Samosa) पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पीड़ित पति के परिजन की तरफ से बहू और उसके घरवालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगवंतापुर निवासी शिवम की शादी 22 मई को संगीता से हुई थी। 29 अगस्त की शाम को संगीता ने अपने पति से गर्मागरम समोसे लाने को कहा। लेकिन शिवम का कहना है कि रास्ते में पैसे कहीं गिर गए, इसी वजह से वह समोसा नहीं ला पाया।
यहीं से विवाद बढ़ गया। समोसे न मिलने पर पत्नी ने पहले जमकर हंगामा किया और खाना खाने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने अपने घर से मौसी सरला, विमला और मौसा राम अवतार, धनीराम समेत अन्य रिश्तेदारों को बुला लिया। सभी ने मिलकर पति शिवम को बुरी तरह पीटा। यही नहीं, उसके जीजा रामकरण और मां विजय कुमारी (Domestic Violence Over Samosa) को भी नहीं छोड़ा गया।
बाद में गांव के लोगों ने पूर्व प्रधान अवधेश शर्मा के घर पंचायत कराई, लेकिन वहां भी विवाद थमने के बजाय और भड़क गया। संगीता के मायके पक्ष ने फिर से हमला बोला और बेल्टों से शिवम को पीटा। इस पिटाई में शिवम सहित उसके जीजा गंभीर रूप से घायल हो गए।
फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। पूरनपुर कोतवाली पुलिस का कहना है कि आरोपियों संगीता, मौसी सरला, विमला, मौसा राम अवतार और धनीराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच (Domestic Violence Over Samosa) जारी है।