सीजी भास्कर, 06 सितंबर। दुर्ग जिले के भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन के सामने टाउनशिप की तरफ स्थित माँ काली मंदिर में चोरी हो गई है। (Durg Police)
अज्ञात आरोपी मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़ भीतर रखा कैश लेकर नौ दो ग्यारह हो गया। चोरी की इस घटना से स्थानीय लोगों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है।
आपको बता दें कि सेक्टर-1 में पावर हाउस रेल्वे स्टेशन (Power House Railway Station) के सामने स्थित मंदिर में दान पेटी से कैश चोरी हो गया है।
चोर ने मंदिर गेट का ताला तोड़ा तथा मंदिर के अंदर माँ काली के गेट का ताला तोड़ के दान पेटी साफ कर दी।
चोरी की जानकारी सुबह लगी तो समस्त मन्दिर के सदस्य व भक्तगण मंदिर से भट्टी थाना पहुंच घटना की शिकायत दर्ज करवाई है।
मंदिर समिति की ओर से जयेश शुक्ला, रामानंद, मंजीत, शीतल सिंह (डिम्पी) भट्टी थाना पहुंच थाना में उक्त चोरी की शिकायत की है।