सीजी भास्कर, 06 सितंबर: एप्पल अपने अगले हफ्ते होने वाले बड़े लॉन्च इवेंट में iPhone 17 सीरीज पेश करने जा रहा है। इस बार कंपनी चार मॉडल लाएगी—iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। खास बात यह है कि इस बार iPhone 17 Plus नहीं होगा, उसकी जगह iPhone 17 Air पेश किया जाएगा, जिसे अब तक का सबसे पतला iPhone(iPhone 17 Air Price In India) बताया जा रहा है।
केस लीक से खुला राज़
लॉन्च से पहले ही iPhone 17 Air(iPhone 17 Air Price In India) का कवर केस ऑनलाइन सामने आ गया है। Dbrand, Nudient और Pitaka जैसे ब्रांड्स ने इसे अपनी साइट पर लिस्ट किया है। लीक हुए केस से पता चलता है कि फोन में सिंगल रियर कैमरा मिलेगा, जो iPhone 16e से काफी मिलता-जुलता है। इससे पहले की रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस मॉडल में डुअल कैमरा दिया जा सकता है, लेकिन ताज़ा लीक ने तस्वीर साफ कर दी है।
स्पेसिफिकेशन की झलक
स्टोरेज वेरिएंट: 256GB, 512GB और 1TB
मोटाई: सिर्फ 5.5mm, यानी अब तक का सबसे पतला iPhone
चिपसेट: लेटेस्ट A18 Bionic प्रोसेसर
कैमरा: 48MP रियर सेंसर
स्पेशल फीचर्स: Action Button, Capture Button, Apple Intelligence सपोर्ट
डिजाइन: बिना SIM कार्ड और बिना चार्जिंग पोर्ट
कीमत कितनी होगी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Air(iPhone 17 Air Price In India) की शुरुआती कीमत 1,09,900 रखी जा सकती है। इसके बाद के वेरिएंट की कीमत स्टोरेज के हिसाब से और ज्यादा होगी।