सीजी भास्कर, 06 सितम्बर। एक उपभोक्ता ने Zomato के जरिए तवा पनीर ऑर्डर किया, लेकिन खाने के दौरान उसमें चिकन पीस निकलने का आरोप लगाया। उपभोक्ता ने पूरा मामला वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर कर दिया।
वीडियो वायरल (Zomato Order Chicken In Paneer) होते ही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और होटल से तवा पनीर के नमूने जांच के लिए (Zomato Order Chicken In Paneer)
उपभोक्ता का आरोप, Zomato ने लौटाए पैसे
प्रकाश नगर अयोध्या बाइपास निवासी शुभम श्रीवास्तव ने गुरुवार को Zomato से तवा पनीर ऑर्डर किया था। डिलीवरी बॉय ने खाना पहुंचाया और शुभम ने करीब 318 रुपये का ऑनलाइन(Zomato Order Chicken In Paneer) भुगतान किया।
जब घर पर परिवार ने खाना शुरू किया तो सब्जी में चिकन पीस दिखाई दिए। शुभम ने तुरंत शिकायत दर्ज कराई।
Zomato ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ऑर्डर की राशि तो वापस कर दी।
लेकिन उपभोक्ता का कहना है कि “पैसे लौटाना काफी नहीं, खाने की क्वालिटी और लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हुआ है।”
वीडियो वायरल, होटल पर खाद्य विभाग की जांच
शुक्रवार को जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, तो फूड सेफ्टी टीम ने होटल(Zomato Order Chicken In Paneer) पर छापा मारा।
विभाग ने तवा पनीर के नमूने सील करके जांच के लिए भेज दिए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद होटल पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बेकरी और ढाबों पर भी गिरी गाज
इधर, खाद्य सुरक्षा विभाग ने शहर के अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई की।
हाउसिंग बोर्ड करोंद स्थित श्याम कृपा बेकर्स बिना लाइसेंस के केक तैयार कर रहा था। यहां से क्रीम और खाद्य रंग के नमूने लिए गए और संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
इसी तरह वृंदावन ढाबा (नर्मदापुरम रोड) और प्रियंका गृह उद्योग (शक्ति नगर) में गंदगी मिलने पर नोटिस जारी किया गया है।