सीजी भास्कर, 6 सितम्बर |
फेसबुक से शुरू हुई पहचान ( Share Trading Fraud)
राजधानी रायपुर में ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ठेकेदार देवेंद्र कुमार से एक महिला ने शेयर ट्रेडिंग (Share Trading) के नाम पर 20 लाख रुपए हड़प लिए।
शिकायत के अनुसार, 17 दिसंबर को फेसबुक के जरिए अदिति परमार नाम की महिला से उसकी जान-पहचान हुई थी। बातचीत आगे बढ़ने पर महिला ने शेयर में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का भरोसा दिया।
लिंक के जरिए शेयर ट्रेडिंग का जाल (Online Trading Scam in Raipur)
महिला ने व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेजा। लिंक खोलने पर शेयर ट्रेडिंग का पेज खुला, जहां ठेकेदार को निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया। महिला ने दावा किया कि जितना ज्यादा निवेश होगा, उतना बड़ा मुनाफा मिलेगा। इसी भरोसे में देवेंद्र कुमार ने दो किस्तों में 10-10 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।
मुनाफा दिखा, लेकिन पैसे फंसे ( Investment Fraud Case)
निवेश के बाद शेयर ट्रेडिंग के पेज पर ठेकेदार को मुनाफा दिखने लगा। लेकिन जैसे ही उसने रकम निकालने की कोशिश की, उससे और पैसे जमा करने को कहा गया। इस पर देवेंद्र को शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच में जुटी (Share Market Fraud Complaint)
ठगी की शिकायत डीडी नगर थाने में दर्ज कर ली गई है। पुलिस साइबर टीम की मदद से महिला के नंबर और ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है। फिलहाल इस मामले को लेकर निवेशकों को सावधान रहने की सलाह दी जा रही है।


