सीजी भास्कर, 6 सितंबर। गुजरात के पंचमहल जिले में पावागढ़ पहाड़ी पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। मंदिर परिसर(Pavagadh Ropeway Accident) में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान मालवाहक रोपवे अचानक टूट गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर अफरा-तफरी, प्रशासन अलर्ट
हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन(Pavagadh Ropeway Accident) और पुलिस की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत-बचाव अभियान शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को स्ट्रेचर के जरिए नीचे लाया गया।
DSP ने की पुष्टि
पंचमहल के डीएसपी डॉ. हर्ष दुधात ने बताया कि हादसे में छह लोगों की जान गई है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मौके पर वरिष्ठ अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
कंस्ट्रक्शन के दौरान टूटा रोपवे
मिली जानकारी के मुताबिक, रोपवे का इस्तेमाल मंदिर निर्माण के लिए कंस्ट्रक्शन मटीरियल(Pavagadh Ropeway Accident) ऊपर पहुंचाने में किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक तकनीकी खराबी से रोपवे टूट गया और बड़ा हादसा हो गया। मरने वालों में दो लिफ्ट ऑपरेटर भी शामिल बताए जा रहे हैं।