सीजी भास्कर, 31 जुलाई। रानी लक्ष्मीबाई हायर सेकेंडरी स्कूल मुक्तिधाम राम नगर में विधायक रिकेश सेन के प्रयास से छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र एवं मैडल से मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को यह सम्मान दिया गया।कार्यक्रम में बतौर अतिथि मनोज तिवारी, भाजपा वैशाली नगर मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, मंडल के महामंत्री दिनेश मिश्रा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुंदर साहू, मंडल के उपाध्यक्ष विश्राम साहू, किसान मोर्चा के अध्यक्ष शिव कुमार साहू मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के डायरेक्टर सुरेश देवांगन ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश मिश्रा ने कहा कि प्रतिभा हर बच्चे में होती है बशर्ते प्रतिभा को निखारना पड़ता है। सुंदरलाल साहू ने कहा कि शिक्षा के साथ ही भारतीय संस्कृति पर भी हम सबको विशेष ध्यान देना होगा। शिव साहू ने बताया कि यह स्कूल बहुत छोटे स्तर पर प्रारंभ हुई और आज धीरे-धीरे वट वृक्ष के रूप में फल फूल रही है, यह सब स्कूल मैनेजमेंट का परिश्रम और अनुशासन ही है जिससे स्कूल के सभी बच्चे शिक्षा के साथ ही संस्कारवान भी दिखाई देते हैं।
मुख्य वक्ता मनोज तिवारी ने कहा कि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रिकेश सेन की व्यापक सोच के तहत यह आयोजन किया जा रहा है। प्रतिभावान बच्चों को किस प्रकार से प्रोत्साहित किया जाए, यह बात विधायक के मन में शुरू से रही है नतीजतन उनकी पहल से ही यहां प्रशस्ति पत्र एवं मैडल से विद्यार्थियों का सम्मान हो रहा है। विधायक रिकेश सेन का यह प्रयास हर बच्चे में नई ऊर्जा का संचार करेगा और वे आगामी हर परीक्षा में उत्साह के साथ शामिल हो यह सम्मान पाने का प्रयास जरूर करेंगे। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं तात्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को भी हम सभी धन्यवाद देते हैं जिन्होंने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की इस पहल को स्वीकारते हुए तत्काल वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र की सभी स्कूलों में इस नई पहल को लागू किया।
श्री तिवारी ने विश्वास जताया कि इस सम्मान के लिए जो विद्यार्थी कुछ अंकों से पीछे रह गए, वे भी अपनी प्रतिभा से आगे जरूर यह सम्मान प्राप्त करेंगे। सभी बच्चों में विशेष तरह की प्रतिभा जरूर होती है, जिसे अपने परिश्रम से परिमार्जित कर वो सम्मानित होते हैं। उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।