सीजी भास्कर 9 सितंबर
अफेयर का खुलासा और हत्या की कहानी
(Wife Involved in Husband Murder) का यह मामला आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले से सामने आया है। यहाँ 3 सितंबर की रात को गोल्ला अहोबिलम की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के पीछे उसकी पत्नी गंगावती और उसके प्रेमी बसप्पा की साजिश थी।
पत्नी का प्रेमी बना कातिल
पुलिस की जांच में पाया गया कि (Wife Involved in Husband Murder) केस में बसप्पा नाम का शख्स ही मुख्य आरोपी है। अहोबिलम की पत्नी गंगावती का उससे लंबे समय से प्रेम संबंध था।
जब पति को इस रिश्ते की भनक लगी तो पति-पत्नी में विवाद होने लगा। इसके बावजूद गंगावती ने अपने प्रेमी से संबंध बनाए रखे और हत्या की योजना तैयार हुई।
गांव बदलने से भी नहीं टूटा रिश्ता
गोल्ला अहोबिलम करीब दो साल पहले परिवार के साथ कर्नाटक के यादगिरी जिले के रत्नाडिगी गांव में शिफ्ट हुआ था। वहीं पर गंगावती और बसप्पा का अफेयर शुरू हुआ।
बाद में जब पति को शक हुआ तो वह पत्नी को लेकर वापस अपने पैतृक गांव थोगरगल्लू आ गया। इसके बावजूद गंगावती का बसप्पा से संपर्क फोन के जरिए बना रहा
हत्या की साजिश और वारदात
(Wife Involved in Husband Murder) केस की जांच में सामने आया कि गंगावती ने अपने प्रेमी को जानकारी दी कि उसका पति गांव जा रहा है। इसी आधार पर बसप्पा ने हत्या की प्लानिंग बनाई।
3 सितंबर की रात वह बाइक पर असपारी पहुंचा और रास्ते में अहोबिलम को रोक लिया। वहां उसने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया
पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
असपारी पुलिस ने सीआई गंगाधर की अगुवाई में इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया। (Wife Involved in Husband Murder) केस के मुख्य आरोपी बसप्पा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अब गंगावती की भूमिका की भी जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हत्या में उसकी संलिप्तता कितनी गहरी थी।