CG Crime (Chhattisgarh Crime) का ताज़ा मामला बिलासपुर जिले के चकरभाठा इलाके से सामने आया है। यहां एक नवविवाहिता ने प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगा ली। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि मृतका अफरोज निशा (Afroz Nisha) कई दिनों से अपने मायके और ससुराल के रिश्तेदारों को फोन करके मदद की गुहार लगा रही थी। उसने पति, सास और ननद पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था।
शादी को सिर्फ एक साल हुआ था पूरा
जानकारी के मुताबिक, चकरभाठा के वार्ड नंबर 7 निवासी शाहिद कुरैशी बिजली विभाग में नौकरी करता है। उसकी शादी करीब एक साल पहले अकलतरा निवासी अफरोज निशा से हुई थी। शादी के बाद से अफरोज अपने ससुराल में रह रही थी। शाहिद की मां नगर पंचायत में काम करती है, जबकि उसकी बहन वकालत करती है। घटना वाले दिन सुबह पति, मां और बहन सभी अपने-अपने काम पर चले गए थे। दोपहर में जब शाहिद अचानक घर लौटा, तो उसने पत्नी की लाश फांसी पर लटकती देखी।
रिश्तेदारों से लगाई थी इंसाफ की गुहार
CG Crime Case में जांच कर रही पुलिस ने बताया कि अफरोज पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव में थी। उसने अपने मायके वालों और ससुराल के रिश्तेदारों को कई बार कॉल कर बताया कि उसका पति और सास-ननद उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करते हैं। अफरोज ने परिजनों से कहा था कि वे शाहिद और उसकी मां को समझाएं। रिश्तेदारों ने कोशिश भी की, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। पुलिस का अनुमान है कि लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।
दहेज की मांग और पैसों का लेन-देन
मृतका के मायके वालों ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि शादी के बाद से ही शाहिद और उसकी मां दहेज की मांग करने लगे थे। मजबूरी में उन्होंने उधार लेकर शाहिद के बैंक खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर भी किए थे। इसके बाद भी अफरोज की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया और प्रताड़ना जारी रही। अफरोज की मां का निधन पहले ही हो चुका था, ऐसे में पिता और भाई ने ही उसे पाल-पोसकर बड़ा किया था। घटना की जानकारी मिलते ही पूरा मायका सदमे में है।
पुलिस जांच जारी, पीएम रिपोर्ट का इंतजार
CG Crime Investigation फिलहाल जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पति, सास और ननद पर प्रताड़ना के आरोपों की गहन जांच की जा रही है।