सीजी भास्कर, 09 सितम्बर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में विकास कार्यों की रफ्तार तेज हो गई है। राज्य शासन ने फरसाबहार-तपकरा मार्ग अंतर्गत पमशाला से सराईटोला पहुँच मार्ग के निर्माण को प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की है। लगभग 11.50 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण में पुल-पुलिया भी बनाए जाएंगे। परियोजना की कुल लागत 23 करोड़ 96 लाख रुपए स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में क्षेत्रीय विकास को (Road Infrastructure Boost) लगातार नई ऊर्जा मिल रही है।
इस सड़क के निर्माण से ग्रामीण अंचल में आवागमन सुरक्षित, सुगम और तेज होगा। किसानों के लिए अपने उत्पादों को बाजार तक ले जाना आसान होगा, जिससे व्यापारिक गतिविधियों में वृद्धि होगी। वहीं, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं तक पहुँच भी सरल होगी। नई सड़क से रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी और स्थानीय युवाओं को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से लाभ मिलेगा।
ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह परियोजना(Road Infrastructure Boost) उनके जीवन में वास्तविक बदलाव लाएगी। अब खेतों की उपज बिना बाधा के सीधे बाजार पहुँचेगी और छात्रों को स्कूल-कॉलेज जाने में भी सुविधा होगी। लोग मानते हैं कि यह (Rural Connectivity Project) न केवल यातायात की स्थिति बदलेगा, बल्कि पूरे इलाके के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई ऊँचाई देगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जशपुर जिले को हर दृष्टि से आगे बढ़ाना उनका संकल्प है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करके ही वास्तविक विकास सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना को तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए ताकि ग्रामीणों को शीघ्र ही इसका लाभ मिल सके।
जशपुर जिले में यह स्वीकृति विकास की उस सोच का हिस्सा है जिसमें हर गांव को बेहतर (Government Development Plan) के तहत मजबूत सड़क और सुविधाओं से जोड़ना शामिल है। यह कदम केवल एक सड़क(Road Infrastructure Boost) तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाला साबित हो सकता है।


