सीजी भास्कर, 9 सितंबर। वन मंत्री केदार कश्यप के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर बलौदाबाजार वनमंडल द्वारा बारनवापारा अभ्यारण्य के प्रसिद्ध तुरतुरिया पर्यटन स्थल में स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। यह पहल न केवल पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से अहम है, बल्कि साक्षरता दिवस पर जनजागरूकता का अद्भुत संदेश भी देती है। इस कार्यक्रम का संचालन वनमंडलाधिकारी धम्मशील गणवीर के नेतृत्व तथा अभ्यारण्य अधीक्षक कृषाणु चंद्राकार के मार्गदर्शन में हुआ।
अभियान में वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विद्यार्थी, तुरतुरिया पर्यटन प्रबंधन समिति के सदस्य और आसपास के ग्राम ठाकुरदिया, पैरागुड़ा, खुडमुड़ी, बफरा और बिंभौरी के ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी की। सबने मिलकर परिसर की सफाई की, कचरे को हटाया और इसे पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त धाम बनाने का संकल्प लिया। इस स्वच्छता अभियान (Balodabazar Wildlife Cleanliness Drive) को स्थानीय लोगों ने सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यटन संवर्धन के साथ जोड़ा।
कार्यक्रम के दौरान अधीक्षक कृषाणु चंद्राकार ने कहा कि साक्षरता का वास्तविक अर्थ केवल पढ़ना-लिखना नहीं है, बल्कि पढ़कर समाज को जागरूक करना, पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाना और आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करना भी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि तुरतुरिया धाम की महत्ता को पहचानें और इसे स्वच्छ व सुरक्षित बनाए रखने में सहयोग दें।
अभियान में प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी गोपाल प्रसाद वर्मा, परिक्षेत्र अधिकारी कोठारी जीवन लाल साहू, प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल राहुल उपाध्याय, अतुल तिवारी, दीक्षा पांडेय, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी जयकिशन यादव, एनएसएस अधिकारी दुर्गेश कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में विभागीय कर्मचारी और स्थानीयजन शामिल हुए। ग्रामीणों ने इस पहल (Balodabazar Wildlife Cleanliness Drive) को उत्सव की तरह मनाया और भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।
इस स्वच्छता अभियान का असर केवल तुरतुरिया धाम तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह संदेश आसपास के गांवों तक भी पहुंचा। लोग यह समझने लगे कि साफ-सफाई और प्लास्टिक मुक्त वातावरण न केवल पर्यटन को बढ़ावा देता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक स्थायी धरोहर छोड़ता है। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम शिक्षा, पर्यावरण और सामाजिक चेतना का अनूठा संगम बना। इस आयोजन (Balodabazar Wildlife Cleanliness Drive) ने यह साबित कर दिया कि जब शासन, विभाग, विद्यार्थी और आमजन एक साथ मिलकर कदम बढ़ाते हैं, तो पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के बड़े लक्ष्य भी आसानी से हासिल किए जा सकते हैं।