सीजी भास्कर, 9 सितंबर। मध्य प्रदेश के इंदौर के गोल्डन स्कूल में मंगलवार को अफरा-तफरी मच गई जब ईमेल के जरिए बम होने की सूचना मिली। मेल में साफ लिखा था कि “आपके स्कूल में बम प्लांट किया गया है, जो कभी भी फट सकता है।” यह संदेश जैसे ही सामने आया, पूरे स्कूल परिसर में (School Bomb Threat Indore) को लेकर सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार यह मेल रात 3 बजकर 18 मिनट पर आया था। हालांकि, स्कूल प्रबंधन ने इसे सुबह 7 बजे पढ़ा और फिर भी करीब तीन घंटे तक स्थिति को हल्के में लिया। पुलिस को सूचना देने में देरी हुई और तकरीबन 10 बजे मामला अधिकारियों तक पहुंचा। इस बीच क्लासेस चलती रहीं और बच्चे पढ़ाई में व्यस्त रहे। बाद में प्रबंधन ने हड़बड़ी में बच्चों को स्कूल बसों से घर भेजना शुरू किया।
जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, राउ पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ता भी बुलाया गया। कैंट रोड स्थित गोल्डन स्कूल को चारों ओर से घेरकर सर्चिंग अभियान शुरू किया गया। अतिरिक्त डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि (School Bomb Threat Indore) मेल नयनतारा आउटलुक नाम से आया था और यह साफतौर पर दहशत फैलाने की कोशिश है। पुलिस ने मेल की तकनीकी जांच शुरू कर दी है ताकि सेंडर का पता लगाया जा सके।
मौके पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति की निगरानी की। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी परिस्थिति में लापरवाही नहीं बरती जाएगी। हालांकि, अभिभावकों को सीधे सूचना नहीं दी गई थी, लेकिन स्कूल प्रशासन ने यह कदम अफरा-तफरी रोकने के लिए उठाया। फिलहाल, पुलिस की टीम स्कूल परिसर और आसपास के इलाकों की गहन तलाशी ले रही है। शुरुआती जांच में कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है। फिर भी (School Bomb Threat Indore) को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।