सीजी भास्कर, 10 सितम्बर। पारिवारिक कलह और आर्थिक संकट से जूझ रही एक महिला ने अपनी तीन बेटियों का गला घोंट कत्ल कर दिया और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। (Baghpat Murder Suicide Case)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत जिले से सामने आया एक दिल दहला देने वाला मामला (Baghpat Murder Suicide Case) पूरे क्षेत्र में सनसनी का कारण बन गया।
पारिवारिक कलह बना वजह, मां ने उठाया खौफनाक कदम
मामला दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी गांव का है। पुलिस के अनुसार, मृतका तेज कुमारी (29) बस चालक विकास की पत्नी थी।
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था।
महिला अपनी बेटियों की पढ़ाई-लिखाई को लेकर शहर शिफ्ट करना चाहती थी, लेकिन पति इसके खिलाफ था।
इसी विवाद ने धीरे-धीरे गंभीर रूप ले लिया और मंगलवार देर रात यह त्रासदी घटित हो गई।
तीन मासूमों की हत्या के बाद खुदकुशी
तेज कुमारी ने पहले अपनी सात साल की बेटी गुंजन, दो साल की किट्टू और पांच माह की मीरा की चुनरी से गला दबाकर हत्या की।
इसके बाद उसने घर में ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
उस समय उसका पति घर के बाहर सो रहा था और घटना की भनक तक नहीं लगी।
पुलिस जांच और फोरेंसिक टीम की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया जिसने घटनास्थल से अहम साक्ष्य इकट्ठा किए।
(Baghpat Murder Suicide Case) पुलिस ने पड़ोसियों और परिजनों से भी पूछताछ की है।
एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह और आर्थिक तंगी को घटना की मुख्य वजह माना गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू की गहन जांच कर रही है और जरूरत पड़ने पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गांव में मातम, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। (Baghpat Murder Suicide Case)
ग्रामीणों का कहना है कि परिवार लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रहा था।
अचानक हुई इस घटना से मृतक परिवार के रिश्तेदार और परिचित भी गहरे सदमे में हैं।