सीजी भास्कर, 10 सितंबर। मुख्यमंत्री (Chief Minister) विष्णु देव साय की घोषणा के अनुरूप जशपुर जिले के पत्थलगांव नगर पालिका को आधुनिक बस स्टैंड (Modern Bus Stand Project) की सौगात मिलने जा रही है।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने इसके लिए करीब पांच करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।
उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद –
आधुनिक बस स्टैंड के निर्माण के लिए संचालनालय द्वारा चार करोड़ 99 लाख 75 हजार रुपए की मंजूरी के आदेश जारी कर दिए गए हैं। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट से अधोसंरचना मद के तहत यह राशि स्वीकृत की गई है।
अरुण साव ने कार्य की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समय-सीमा में निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
पत्थलगांव (Pathalgaon) नगर में बन रहा
यह बस स्टैंड (Modern Bus Stand Project) क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है। यहां से रोजाना सैकड़ों यात्री अंबिकापुर, रायगढ़, रायपुर और झारखंड की ओर सफर करते हैं।
अब यात्रियों को बेहतर (Facilities) सुविधाएं मिलेंगी और नगर की यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा।
बस स्टैंड का निर्माण आधुनिक तकनीक से होगा, जिसमें यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, बसों की पार्किंग और टिकट काउंटर जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि –
पत्थलगांव में बनने वाला यह बस स्टैंड (Modern Bus Stand Project) क्षेत्र की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
साथ ही समय-सीमा का पालन भी आवश्यक है ताकि जनता को जल्दी से जल्दी नई सुविधा मिल सके।
जशपुर (Jashpur) जिले के लोगों में इस घोषणा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
स्थानीय व्यापारी और सामाजिक संगठनों ने कहा कि बस स्टैंड बनने से यहां व्यापार को भी गति मिलेगी और नगर का विकास नए स्तर पर पहुंचेगा।