सीजी भास्कर, 11 सितंबर। इंद्रावती नदी पार स्थित मालेवाही थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह माओवादियों (Maoist Attack) ने एक बार फिर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया। सुबह करीब 10:30 बजे सातधार पुल से 800 मीटर आगे प्रेशर आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसकी चपेट में आकर सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर और एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ 195वीं बटालियन का दस्ता सातधार और मालेवाही के बीच नक्सल विरोधी अभियान (Anti-Naxal Operation) के तहत एरिया डोमिनेशन और डिमाइनिंग कार्य के लिए रवाना हुआ था। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी के विस्फोट से जवान घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद जवानों को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार जारी है।
घायलों की पहचान इंस्पेक्टर दीवान सिंह गुर्जर और आरक्षक आलम मुनेश के रूप में हुई है। अधिकारियों के अनुसार, दोनों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर उच्च केंद्र (Raipur Trauma Centre) भेजने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर रवाना हुआ और इलाके को घेराबंदी कर सर्चिंग शुरू कर दी गई। नक्सलियों की मौजूदगी की आशंका को देखते हुए पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह हमला नक्सलियों की हताशा को दर्शाता है, क्योंकि लगातार चल रहे अभियान ने उनकी गतिविधियों को कमजोर किया है।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि इंद्रावती नदी पार का यह इलाका लंबे समय से माओवादियों के प्रभाव वाला माना जाता है। यहां नक्सली अक्सर प्रेशर आईईडी लगाकर जवानों को निशाना बनाने की कोशिश करते रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना न केवल सुरक्षा बलों की चुनौती को दर्शाती है बल्कि क्षेत्र में शांति स्थापना की दिशा में अभी और प्रयास की जरूरत बताती है।
राज्य सरकार ने घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि नक्सलवाद (Naxal Violence) के खिलाफ लड़ाई पूरी मजबूती से जारी रहेगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।