सीजी भास्कर, 11 सितंबर। दुर्ग पुलिस ने पोलसाय पारा में दबिश दे एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पोलसायपारा सलीम बिरयानी के पास सट्टा पट्टी का अवैध कार्य किया जा रहा है।
सूचना पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गयी। यहां एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिख रहा था जिसे रेड कार्यवाही कर पकड़ा गया।
जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम फिरोज अली उम्र 45 साल साकिन ताकियापारा जिला दुर्ग बताया।
आरोपी के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी विभिन्न अंको में लिखा हुआ, एक डाट पेन, नगदी रकम 2,760/- रूपये को समक्ष गवाहों के जब्त किया। आरोपी – फिरोज अली उम्र 45 साल साकिन ताकियापारा जिला दुर्ग को गिरफ्तार किया गया है।
