सीजी भास्कर, 12 सितंबर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से गुरुवार सुबह बड़ी खबर सामने आई है। मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़(Chhattisgarh Naxal Encounter) में अब तक 10 नक्सली मार गिराए गए हैं। इस ऑपरेशन में सबसे बड़ी सफलता सुरक्षाबलों को मिली है, जब उन्होंने नक्सली कमांडर मोडेम बालकृष्ण उर्फ मनोज उर्फ भास्कर को ढेर कर दिया। बालकृष्ण पर एक करोड़ रुपए का इनाम घोषित था और वह नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य भी था।
कैसे हुआ ऑपरेशन?
गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं।
इसके बाद गरियाबंद पुलिस की E-30 यूनिट, STF और CRPF की कोबरा कमांडो(Chhattisgarh Naxal Encounter) टीम को मौके पर भेजा गया।
जवानों ने इलाके को चारों ओर से घेरकर ऑपरेशन शुरू किया।
सुबह से ही दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।
नक्सल कमांडर मोडेम बालकृष्ण का अंत
मोडेम बालकृष्ण लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की रेडार पर था।
वह नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का अहम सदस्य था और कई बड़ी घटनाओं का मास्टरमाइंड माना जाता था।
सरकार ने उस पर ₹1 करोड़ का इनाम घोषित कर रखा था।
गुरुवार को मैनपुर के जंगलों में घेराबंदी के दौरान वह सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ा और मुठभेड़(Chhattisgarh Naxal Encounter) में मारा गया।
अधिकारियों ने दी पुष्टि
रायपुर रेंज के IG अमरेश मिश्रा ने बताया कि गरियाबंद में अभी भी रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। इस अभियान में STF, CRPF की कोबरा बटालियन और राज्य पुलिस(Chhattisgarh Naxal Encounter) की टीमें शामिल हैं। गरियाबंद SP निखिल राखेचा ने भी 10 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है।