सीजी भास्कर, 12 सितम्बर। गुरुवार को दो भाइयों के रहस्यमय तरीके से लापता होने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। अर्जुन (9) और प्रद्युम्न (6) घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गए।
देर रात तक परिवार ने हर जगह तलाश की लेकिन बच्चों का कोई पता नहीं चला। Uttar Pradesh राजधानी लखनऊ के आलमबाग इलाके की बुद्धेश्वर कॉलोनी में हुए इस कांड से दहशत है।
फोन कर मांगी 10 लाख की फिरौती
परिवार की शिकायत पर जब आलमबाग थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई। तो शुक्रवार सुबह हालात और गंभीर हो गए। सुबह करीब 6 बजे परिजनों के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया।
कॉल (Lucknow Kidnapping) करने वाले ने खुद को अपहरणकर्ता बताते हुए 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। यह सुनते ही परिवार के होश उड़ गए और पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। (Lucknow Kidnapping)
पुलिस की 5 टीमें सक्रिय
पुलिस कमिश्नर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पांच विशेष टीमों का गठन किया है। टीमें संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही बच्चों को सकुशल बरामद करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
CCTV फुटेज में बड़ा सुराग
इसी बीच पुलिस को एक अहम CCTV फुटेज हाथ लगी है। इसमें दो संदिग्ध (Lucknow Kidnapping) युवक बच्चों को अपने साथ ले जाते दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस इन फुटेज के आधार पर अपहरणकर्ताओं की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
आलमबाग थाने के प्रभारी ने कहा – कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया गया है और हमारी टीमें लगातार काम कर रही हैं। हमें पूरा विश्वास है कि बच्चे सुरक्षित मिल जाएंगे।
इलाके में दहशत और आक्रोश
घटना के बाद बुद्धेश्वर कॉलोनी और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।
स्थानीय लोग कह रहे हैं कि इस तरह की वारदात ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। मोहल्ले में लोग अब बच्चों को अकेले बाहर खेलने देने से डर रहे हैं।