सीजी भास्कर, 12 सितंबर। दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को सुरक्षा (CCTV Cameras) को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 8000 CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, जिन पर करीब 7 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
पूरे दिल्ली में लगेंगे 50 हजार कैमरे
प्रवेश वर्मा ने बताया कि उनकी योजना सिर्फ एक विधानसभा तक सीमित नहीं है। पूरी दिल्ली में 50 हजार कैमरे लगाने की योजना है। उन्होंने कहा – “जहां से भी कैमरे की मांग आएगी, वहां हर जगह कैमरे लगाए जाएंगे।” इन कैमरों में सिम कार्ड लगा होगा, जिसे PWD और दिल्ली पुलिस 24 घंटे मॉनिटर कर सकेगी।
नई दिल्ली क्षेत्र में सुरक्षा अपग्रेड
विधानसभा क्षेत्र में 5000 नए कैमरे लगेंगे।
कैमरे लगाने की शुरुआत वाल्मीकि बस्ती से हुई है।
RWA और पुलिस की सिफारिश पर कैमरे (CCTV Cameras) लगाए जाएंगे।
कैमरों की निगरानी का एक्सेस RWA, PWD और दिल्ली पुलिस को रहेगा।
मंत्री ने कहा कि यह कदम खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
शराब की उम्र घटाने पर क्या कहा?
दिल्ली में शराब पीने की उम्र घटाने(CCTV Cameras) की अटकलों पर प्रवेश वर्मा ने सफाई दी। उन्होंने कहा – “फिलहाल इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। शराब नीति बनती है और उसमें जो कमियां होती हैं, उन्हें सुधारा जाता है। लेकिन उम्र घटाने पर कोई बात नहीं हो रही है।”