सीजी भास्कर, 12 सितंबर। जादुई कलश को विदेश में बेच कर करोड़ो की कमाई का झांसा देकर प्रदेश के अलग-अलग जिले में (Magical Kalash Scam) 1 करोड़ 90 लाख रूपये की ठगी करने का मामला उजागर हुआ है। इस मामले में जशपुर पुलिस ने चार शातिर ठगो को गिरफ्तार किया है। मामले का मास्टर माइंड आरोपित फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि यह मामला पुलिस के सामने 7 सितंबर को उस समय सामने आया ज़ब पत्थलगांव थाना में प्रार्थीया अमृता बाई ने शिकायत की। इसमें उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 ने आरोपित तुरेन्द्र कुमार उर्फ़ मनीष दिव्य और राजेंद्र दिव्य के साथ प्रकाश धृतलहरे और उपेंद्र सारथी ने उसे बताया कि कोरबा जिले के मड़वारानी के प्रसिद्ध शक्तिपीठ में एक जादुई कलश मिला है। जिसकी क़ीमत करोड़ों में है। इस कलश को विदेश में बेचने से करोड़ो रूपये मिलने वाला है।
इस घटनाक्रम (Fraudulent Company) में आरोपितों ने प्रार्थीया से कहा कि इस राशि को चुने हुए लोगो को अनुदान के रूप में 1 से 5 करोड़ रूपये दिया जाएगा। इसके लिए आरपी ग्रुप कम्पनी से जुड़ना होगा। शातिरों ने कंपनी से जुड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन और केवाईसी शुल्क के रूप में 2500 रूपये ले लिए। राशि देने के चार साल बाद भी कुछ न मिलने ओर पीड़िता ने आरोपितों से सम्पर्क किया तो टालमटोल करने लगे। पीड़िता की शिकायत पर कांसाबेल पुलिस ने आरोपितो के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 420,34 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की तो कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए। एसएसपी सिंह ने बताया जांच में इन शातिरों द्वारा जशपुर के अलावा सरगुजा और बिलासपुर संभाग में 1 करोड़ 90 लाख की ठगी करने की पुष्टि हुई है।
(Special Investigation Team) ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए पत्थलगांव के टीआई विनीत पांडे के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। एसआईटी की अब तक की जांच में इस गिरोह के द्वारा जशपुर, कोरबा, बिलासपुर और रायगढ़ जिले में ठगी करने का मामला सामने आया है। एसएसपी का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जांच में ठगी की रकम बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोरबा जिले के भदरापारा निवासी तुरेन्द्र उर्फ़ मनीष दिव्य 38 वर्ष, जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के गोढ़ी कला निवासी प्रकाश चंद्र धृतलहरे 40 वर्ष, रायपुर के कबीर नगर निवासी राजेंद्र कुमार दिव्य 46 वर्ष और सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के लीचीरमा निवासी उपेंद्र कुमार 56 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा ने जेल भेज दिया है। वही इस पूरे मामले का मास्टर माइंड महेंद्र बहादुर सिंह ठाकुर अभी फरार है।
(Scam Modus Operandi) में एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि उन्हें मुख्य आरोपित महेंद्र बहादुर सिंह ठाकुर ने बताया था कि उसके पास एक जादुई कलश है जो चावल को अपनी ओर खींचता है। महंगे धा तु से बने इस कलश की कीमत विदेशों में अरबों रूपये है। वह इतनी बड़ी रकम अकेले नहीं ले सकता इस लिए 20 लोगों के साथ मिल कर एक कंपनी बनाया गया है। इस कंपनी का मुखिया उसे नियुक्त किया गया है। कंपनी के प्रत्येक सदस्य को अनुदान के रूप में एक से पांच करोड़ तक दिया जाएगा। सदस्य बनाने के नाम पर शातिरो ने 25 से 70 हजार रूपये की ठगी की है।