सीजी भआस्कर, 13 सितंबर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में खौफनाक वारदात (Raigarh Murder Case) सामने आई है। खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला गांव में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर शव को घर के पीछे गड्ढे में दफना दिया गया। मृतकों की पहचान बुधराम उरांव, उनकी पत्नी सहोद्रा उरांव और दो बच्चों के रूप में हुई है।
कुल्हाड़ी से की गई हत्या
जानकारी के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने पहले पति-पत्नी और दोनों बच्चों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। इसके बाद शवों को घर के पीछे बाड़ी में करीब 2 फीट गहरा गड्ढा खोदकर दफना दिया और ऊपर से पैरा डाल दिया। गड्ढे से उठ रही बदबू के बाद पड़ोसियों को शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई।
मुआवजा और संपत्ति विवाद से जुड़ सकता है मामला
पुलिस जांच में सामने आया है कि बुधराम उरांव मूल रूप से चांटीगुड़ा (घरघोड़ा) का रहने वाला था। वह पत्नी और बच्चों के साथ मजदूरी करने ठुसेकेला गांव में रह रहा था। पैतृक गांव में उसकी जमीन है, जिसमें से कुछ हिस्सा औद्योगिक प्लांट में चला गया था। मुआवजे की पहली किस्त मिल चुकी थी, जबकि बाकी रकम आना बाकी था। पुलिस को शक है कि इन्हीं पैसों और संपत्ति विवाद को लेकर परिवार की हत्या की गई हो सकती है।
पुलिस जांच तेज, IG पहुंचे गांव
मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर रेंज के IG डॉ. संजीव शुक्ला भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस टीम ने पड़ोसियों और संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। फॉरेसिंक और डॉग स्क्वॉड की मदद से सुराग जुटाए जा रहे हैं। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
गांव में दहशत का माहौल
चारों शव एक ही गड्ढे से मिलने के बाद गांव में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने ऐसा खौफनाक मंजर पहली बार देखा है। घटना के बाद से गांव में पुलिस बल तैनात है और हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।