(CG Swachhata Neglect) अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना (Amrit Bharat Railway Station Scheme) के तहत उसलापुर रेलवे स्टेशन को आधुनिक रूप दिया जा रहा है। रंग-रोगन, सजावट और ढांचागत सुधारों के बीच यात्रियों को सबसे अधिक परेशान कर रही है बुनियादी जरूरत—शौचालय की अनुपलब्धता। प्लेटफार्म नंबर दो और तीन के कटनी छोर पर टॉयलेट न होने के कारण यात्रियों को या तो पूरे स्टेशन की परिक्रमा करनी पड़ती है या फिर पटरियां पार करने जैसे खतरनाक रास्ते अपनाने पड़ते हैं।
महत्वपूर्ण प्लेटफार्म पर सुविधा का अभाव
(CG Swachhata Issue) प्लेटफार्म नंबर दो उसलापुर स्टेशन का सबसे अहम प्लेटफार्म है। रायपुर, दुर्ग और गोंदिया से आने वाली कई प्रमुख ट्रेनें यहीं रुकती हैं। लंबा इंतजार कर रहे यात्रियों, खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और छोटे बच्चों वाले परिवारों के लिए शौचालय का अभाव बड़ी परेशानी का कारण बन रहा है।
शिकायतें हुईं, समाधान नहीं निकला
यात्रियों का कहना है कि शौचालय न होने की समस्या को लेकर कई बार शिकायतें दर्ज कराई गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। (Amrit Bharat Railway Station Scheme) का उद्देश्य स्टेशनों को यात्री अनुकूल बनाना है, लेकिन यहां यात्रियों की प्राथमिक सुविधाओं को नजरअंदाज किया गया।
सजावट से नहीं, सुविधा से होता है कायाकल्प
(CG Swachhata Neglect) रोज यात्रा करने वाले यात्रियों का कहना है कि दीवारों पर रंग और प्लेटफार्म पर सजावट से स्टेशन का कायाकल्प नहीं होगा। जब तक यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं—शौचालय, शेड और सुरक्षित इंतजार स्थान—न मिलें, तब तक किसी भी विकास को अधूरा ही माना जाएगा।
शेड न होने से बढ़ रही परेशानी
यात्रियों की समस्या यहीं खत्म नहीं होती। प्लेटफार्म एक, दो और तीन पर शेड की कमी के कारण बरसात में यात्री भीग जाते हैं और गर्मी में तेज धूप झेलनी पड़ती है। अमृत भारत योजना (Amrit Bharat Railway Station Scheme) के तहत यह खामी भी सामने आई है, जिस पर अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है।
रेल प्रशासन का दावा
रेल मंडल के अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन की मौजूदा श्रेणी के हिसाब से पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। हालांकि, फेज-2 का काम शुरू होने के बाद अतिरिक्त शौचालय और अन्य सुविधाएं जोड़ी जाएंगी।