सीजी भास्कर, 14 सितंबर। शहर में अचानक पुलिस की वर्दी फाड़ने (Raipur Police Attack Case) और गाड़ी जलाने की धमकी देने की सनसनीखेज वारदात सामने आई। डायल 112 के एक पुलिसकर्मी पर चार युवकों ने मिलकर हमला कर दिया। पहले तो सबको यह सामान्य विवाद लगा, लेकिन देखते ही देखते यह मामला हिंसा और पुलिस पर हमले में बदल गया।
11 सितंबर की शाम जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो चार युवक शराब के नशे में चूर थे। उन्होंने पुलिसकर्मी से न सिर्फ उलझना शुरू किया, बल्कि वर्दी फाड़ डाली और डायल 112 की गाड़ी को जला देने की धमकी भी दे डाली। अचानक हुई इस घटना से माहौल तनावपूर्ण हो गया और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
यह मामला रायपुर जिले के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र, अमलीडीह के जोसेफ कॉलोनी रोड का है। घटना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू में किया। मारपीट और धमकी के बाद पुलिसकर्मी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह पूरा घटनाक्रम गंभीर (Raipur Police Attack Case) में बदल गया।
शिकायतकर्ता तुलेश मनहरे ने बताया कि वह जुलाई 2023 से डायल 112 में कार्यरत है। उन्हें सूचना मिली थी कि शराब भट्टी के पास कुछ युवक सार्वजनिक जगह पर शराब पी रहे हैं। जब वे वहां पहुंचे तो आरोपी युवक पहले गाली-गलौज करने लगे और फिर धक्का-मुक्की के बाद हाथापाई पर उतर आए। यही नहीं, उन्होंने जोर-जोर से धमकी दी कि पुलिस की जीप को आग के हवाले कर देंगे। यह सबकुछ कानून व्यवस्था को चुनौती देने जैसा (Raipur Police Attack Case) था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने अपनी पहचान अरुण चौहान, राजेश यादव, राहुल दीवान और रविंद्र भगत के तौर पर बताई। ये सभी युवक नशे में थे और सार्वजनिक स्थल पर शराब पी रहे थे। पुलिस ने जब उन्हें रोका तो विवाद इतना बढ़ा कि उन्होंने वर्दी तक फाड़ दी और पुलिसकर्मी को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। बाद में अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और चारों को हिरासत में लेकर थाने ले आए। इस दौरान आरोपियों ने बार-बार डायल 112 की गाड़ी को जला देने की बात दोहराई, जिससे साफ होता है कि यह सुनियोजित (Raipur Police Attack Case) हो सकता है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई
अरुण कुमार चौहान (28 वर्ष), निवासी महासमुंद।
राजेश यादव उर्फ छोटू (24 वर्ष), निवासी महासमुंद।
राहुल दीवान उर्फ रामू (20 वर्ष), निवासी महासमुंद।
रविंद्र कुमार भगत (40 वर्ष), निवासी जशपुर।
ये सभी वर्तमान में रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके में रह रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और जांच जारी है। यह घटना न केवल रायपुर पुलिस बल्कि आम नागरिकों के लिए भी चिंता का विषय है। सवाल यह है कि आखिर कब तक शराब के नशे में कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी जाती रहेगी और कब तक ऐसे (Raipur Police Attack Case) के आरोपी खुलेआम घूमते रहेंगे?