सीजी भास्कर, 14 सितंबर। शाम का वक्त… घाट पर वाहनों की रफ्तार तेज थी। अचानक एक जोरदार धमाका (Road Accident) हुआ और आसपास का माहौल सन्नाटे में बदल गया। लोग दौड़ेपोस्टमार्टम लेकिन सामने का मंजर दिल दहला देने वाला था।
बीजापुर के महादेव घाट पर कार और बाइक में जबरदस्त टक्कर (Road Accident) हुई। इस हादसे में बाइक सवार बस्तर फाइटर जवान (आरक्षक) रामकृष्ण ककेम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया गया कि हादसा शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच हुआ।
घटना बीजापुर जिले के महादेव घाट क्षेत्र की है। यहां इलमिडी निवासी रामकृष्ण ककेम (28) बाइक से गांव से लौट रहे थे। तभी सामने से आ रही कार से भीषण टक्कर (Road Accident) हुई, जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही उनकी सांसें थम गईं। इस टक्कर के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।
सूत्रों के अनुसार मृतक रामकृष्ण ककेम न केवल बस्तर फाइटर जवान थे बल्कि क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी भी माने जाते थे। जैसे ही गांव इलमिडी में उनकी मौत की खबर पहुंची, पूरे इलाके में मातम छा गया।
बीजापुर कोतवाली पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि घाट पर कार और बाइक की टक्कर (Road Accident) हुई है, टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी है।
फिलहाल कार मालिक और चालक के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। उनकी तलाश जारी है। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच (Road Accident) में जुट गई है।