सीजी भास्कर, 15 सितंबर। यूपी के जौनपुर में तड़के श्रद्धालुओं से भरी AC बस अचानक ट्रेलर में घुस गई। इस (Bus Accident in Jaunpur) हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बस बालाजी ट्रेवल्स की थी, जिसका नंबर CG 07 CT 4681 है। श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने अयोध्या गए थे और वहां से बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी की ओर जा रहे थे।
SP डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि बस के आगे ट्रेलर चल रहा था। ओवरटेक के दौरान अचानक ड्राइवर का कंट्रोल बिगड़ गया और बस ट्रेलर से भीषण टक्कर मार बैठी। (Bus Accident in Jaunpur) की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का आगे का केबिन पूरी तरह पिचक गया। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि ट्रेलर चालक से पूछताछ की जा रही है। इस टक्कर से हाईवे पर लंबे समय तक जाम भी लग गया, जिसे बाद में पुलिस ने खुलवाया। यह हादसा वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर के पास हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार सभी यात्री पखांजूर से बैठे थे। यह वही बस है जिसे दो महीने पहले अर्जुंदा, बालोद निवासी वेद सोनकर ने खरीदा था। यात्रियों ने बताया कि (Bus Accident in Jaunpur) से पहले उन्होंने अमर कंटक, मैहर देवी, चित्रकूट, वृंदावन और अयोध्या में दर्शन किए थे और फिर वाराणसी के लिए निकले थे। रविवार को दिनभर अयोध्या धाम घूमने और रामलला का दर्शन करने के बाद रात करीब 11 बजे सभी श्रद्धालु बस में बैठ गए थे।
सुबह लगभग 3 बजे जब बस सीहीपुर के पास पहुंची, तभी वह ट्रेलर से बुरी तरह भिड़ गई। पीछे बैठे श्रद्धालु दिलीप दास ने बताया कि हम सब गहरी नींद में थे और अचानक जोरदार झटका लगा। जब बाहर निकले तो देखा कि ड्राइवर केबिन पूरी तरह दब चुका था। हमारे गांव का एक साथी खिड़की से आधा बाहर लटक रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल घायलों को अस्पताल भेजा। इस (Bus Accident in Jaunpur) हादसे में बस में सवार आशा भवन (30), गुलाब (32), चालक दीपक (39) और एक महिला सहित चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई।