सीजी भास्कर, 15 सितंबर। राजधानी दिल्ली में रविवार को हुए BMW एक्सीडेंट केस (BMW Woman Driver Arrested) ने गंभीर रूप ले लिया है। इस हादसे में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई थी। अब पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए कार चला रही महिला गगनप्रीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है।
FIR में दर्ज बड़ा आरोप
एफआईआर के अनुसार, हादसे के बाद घायल नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को उसी कार से अस्पताल (BMW Woman Driver Arrested) ले जाया गया। रास्ते में नवजोत सिंह की पत्नी बार-बार महिला ड्राइवर से कहती रही कि उन्हें नजदीकी अस्पताल ले चलो, ताकि जल्दी इलाज मिल सके। लेकिन महिला ड्राइवर ने उनकी बात नहीं मानी और दोनों को जीटीबी नगर स्थित एक छोटे से अस्पताल लेकर पहुंची।
यहां नवजोत की पत्नी को काफी देर तक स्ट्रेचर पर बाहर ही लिटाए रखा गया। इस दौरान नवजोत की हालत बेहद गंभीर थी और वे बेहोशी की स्थिति में थे।
वैन ड्राइवर का बयान भी दर्ज
जांच के दौरान पुलिस ने वैन ड्राइवर गुलफाम का बयान भी दर्ज किया है। गुलफाम की ही गाड़ी से नवजोत और उनकी पत्नी को अस्पताल पहुंचाया गया था। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गगनप्रीत ने नज़दीकी अस्पताल की बजाय नॉर्थ दिल्ली का अस्पताल (BMW Woman Driver Arrested) क्यों चुना।
पुलिस की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस के साउथ वेस्ट जिले के डीसीपी और जॉइंट सीपी ने खुद आरोपी महिला से पूछताछ की। शुरुआती पूछताछ के बाद गगनप्रीत कौर को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस उससे यह जानने की कोशिश कर रही है कि हादसे के बाद उसने पीड़ितों को सही समय पर नजदीकी अस्पताल क्यों नहीं पहुंचाया।